Opening Time

Mon-Fri | 9:00AM-11:00PM

Gallbladder Stones: पित्ताशय की पथरी क्या है? जानें इसके कारण और लक्षण

Gallbladder Stones: पित्ताशय की पथरी क्या है? जानें इसके कारण और लक्षण

Admin May 23, 2024

Gallbladder Stones Hindi: पित्ताशय की पथरी को गॉलस्टोन (Gallstone) भी कहते हैं। गॉलस्टोन पित्ताशय की थैली में एक पत्थर के रूप में जमा हुआ पदार्थ होता है। पित्ताशय की थैली यानी गॉलब्लैडर लिवर के नीचे नाशपाती के आकार का एक छोटा अंग होता है। गॉलब्लैडर लिवर द्वारा बनाए गए तरल पदार्थ को स्टोर और रिलीज करता है। इस तरल पदार्थ को पित्त (Bile) कहा जाता है। गॉलब्लैडर इस तरल पदार्थ को छोटी आंत में पहुंचाता है। पित्त में कुछ केमिकल्स भी होते हैं, जो जमकर एक बड़ा स्टोन या कई छोटे स्टोन का रूप ले सकते हैं। इसे ही गॉलस्टोन कहते हैं। पित्ताशय की पथरी गेहूं के दाने से लेकर गोल्फ बॉल की साइज की हो सकती है।

जिन लोगों में पित्ताशय की पथरी के लक्षण नजर आते हैं उन्हें आमतौर पर गॉलब्लैडर रिमूवल सर्जरी करानी होती है। जिन लोगों में गॉलस्टोन के किसी तरह लक्षण नजर नहीं आते हैं उन्हें ज्यादातर मामलों ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं होती है।

गॉललस्टोन दो तरह के होते हैं:

  • कोलेस्ट्रॉल स्टोन (Cholesterol stones): ये पीले और हरे रंग के होते हैं।
  • पिगमेंट स्टोन (Pigment stones): ये छोटे और डार्क कलर के होते हैं। ये बिलीरुबिन से बने होते हैं।

पित्ताशय की पथरी के लक्षण क्या हैं? (Symptoms of Gallbladder Stones Hindi)

ऐसा भी हो सकता है गॉल्सटोन के किसी तरह के लक्षण नजर न आएं। यदि गॉल्सटोन डक्ट में रहती है और रुकावट का कारण बनता है तो इसके निम्नलिखित लक्षण नजर आ सकते हैं:

  • ब्रेस्ट (Breast) के ठीक नीचे पेट के बीच में आचानक तेज दर्द होना
  • पेट के ऊपरी दाएं हिस्से में अचानक तेजी से दर्द होना
  • शोल्डर ब्लेड के बीच में पीठ दर्द होना
  • पेट खराब होना
  • अपच (Indigestion) की समस्या
  • दाहिने कंधे में दर्द होना
  • उल्टी या जी मिचलाना
  • पसीना आना
  • बेचैनी होना

पित्ताशय की पथरी के क्या कारण हैं? (Cause of Gallbladder Stones Hindi)

  • गॉलस्टोन (Gallstone) कई कारणों से विकसित हो सकती है, जिनमें शामिल हैं:
  • प्रेग्नेंसी के दौरान (During pregnancy)
  • अचानक अत्यधिक वजन कम होने से (When you rapidly lose weight)
  • ब्लड डिसऑर्डर (Blood disorders)
  • सिरोसिस लिवर (Cirrhosis of the liver)
  • पित्ताशय की थैली अगर ठीक तरह से काम नहीं करती: यदि गॉलब्लैडर अपना कार्य ठीक से नहीं करता है मतलब वो पित्त को पूरी तरह से खाली नहीं करता तो गॉल्स्टोन बनने की संभावना अधिक होती है।
  • पित्त (Bile) में कोलेस्ट्रॉल या बिलीरुबिन की ज्यादा मात्रा: आमतौर पर पित्त (Bile) में इतने केमिकल होते हैं कि वो लिवर द्वारा उत्सर्जित कोलेस्ट्रॉल को पिघला दे। लेकिन अगर लिवर इतना कोलस्ट्रॉल उत्सर्जित करता है जिसे पित्त नहीं पिघला पाती तो बचा हुआ कोलेस्ट्रॉल क्रिस्टल का रूप ले लेता है। इसि तरह यदि पित्त में बिलीरुबिन अधिक मात्रा में होता है तो ये गॉल्स्टोन का रूप ले लेती है।

इन लोगों को गॉलस्टोन (Gallstone) होने का खतरा अधिक होता है:

  • महिलाओं में
  • डायबिटीज (Diabetes) पेशेंट्स
  • ब्लड डिसऑर्डर जैसे सिकल सेल एनीमिया और ल्यूकेमिया
  • इस्ट्रोजन युक्त दवा ले रहे हैं तो
  • लिवर रोग से ग्रसित लोगों में
  • 40 से अधिक उम्र के लोग
  • ओवरवेट (Overweight) लोगों में
  • जो लोग हाई फैट डायट (High Fat Diet) लेते हो
  • हाई कोलेस्ट्रॉल डायट (High Cholesterol Diet) लेने वाले लोगों में

Also Read:

पित्ताशय की पथरी (Gallbladder Stones Hindi) का उपचार कैसे किया जाता है?

बहुत सारे लोग जिनमें गॉलस्टोन के लक्षण नजर नहीं आते उन्हें ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं होत है। यदि गॉलब्लेडर में सूजन या पित्त नलिकाओं में रुकावट होती है तो इसका इलाज करना जरूरी होता है। पित्ताशय की पथरी के इलाज के लिए डॉक्टर निम्न तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं:

सर्जरी कर गॉलब्लेडर को रिमूव करना कोलेसिस्टेक्टोमी (cholecystectomy): आपका डॉक्टर आपकी सर्जरी कर गॉलब्लेडर रिमूव कर सकता है। यदि पित्त की थैली को हटा दिया जाए तो पित्त (bile) लिवर से सीधा छोटी आंत में जाता है। जिंदा रहने के लिए गॉलब्लेडर का होना जरूरी नहीं होता है। इससे आपके खाने के पाचन पर कोई असर नहीं होता है लेकिन कई बार डायरिया की शिकायत हो सकती है।

गॉलस्टोन को गलाने के लिए डॉक्टर आपको दवाइयां भी दे सकते हैं जो पथरी को कमजोर कर उसे गलाने में मदद कर सकती हैं। लेकिन इस ट्रीटमेंट में कई महीने और साल लग सकते हैं। साथ ही इससे पथरी के दोबारा होने का भी खतरा होता है।

हमें उम्मीद है कि पित्ताशय की पथरी के बारे में अब आप समझ गए होंगे। इससे बचने के लिए आपको यहां बताई गई बातों को फॉलो करना चाहिए। पित्ताशय की पथरी से छुटकारा पाया जा सकता है, लेकिन आपको अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

अगर आपको या आपके किसी परिचित व्यक्ति को Gallbladder Stone (Gallbladder Symptoms) के बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो वह इसके लिए +91 96726 27777 पर कॉल करके सलाह ले सकता है। डॉ. माधव मयंक शर्मा भरतपुर में सर्वश्रेष्ठ Gallbladder stone Specialist In Bharatpur सर्जन में से एक हैं, जो सस्ती कीमत पर सबसे अच्छी Treatment प्रदान करते हैं।

Recent post

What Foods to Avoid With a Hernia?
  • Aug 16, 2024
Appendicitis Causes, Symptoms, a...
  • Jul 24, 2024
Appendix Signs & Symptoms
  • Jul 22, 2024
Hernia Symptoms: What You Need t...
  • Jun 26, 2024
Gallbladder Stones: पित्ताशय की ...
  • May 23, 2024

Tags